Search
Close this search box.

वोटर लिस्ट में नाम है जरूरी ,तभी होगी जिम्मेवारी पूरी-जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने कहा आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण, प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक पर होगी त्वरित कार्रवाई

न्यूज4बिहार/सारण:जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में मढ़ौरा प्रखण्ड के ग्राम गौरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। इसके ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आमजन को विस्तार से बताया ।योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है, उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि 9 दिसंबर तक वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर जुड़वाएं उन्होंने कहा कि जिले के युवा विशेष कर जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चूकी है। महिला मतदाताओं से विशेष अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अब तक उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़वाया है तो वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम है जरूरी तभी होगी आपकी जिम्मेवारी पूरी।मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। जिलाधिकारी ने जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगो से अपने निजी चापाकलों पर सोख्ता निर्माण,छत वर्षा जल संचयन व्यवस्था स्थापित करने का अपील भी की।उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तीकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है।। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। लोगों में ख़ुशहाली आयी है।
डीएम ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं संभावना बनी रहती है। जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे। लक्ष्य एवं उपलब्धि के गैप को पूरा करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं फीड बैक प्राप्त हुए। सिचाई की व्यवस्था, कचड़ा प्रबंधन कार्य शुरू करना,विद्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने आदि कई सुझाव प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने कहा आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है,प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक पर त्वरित कार्रवाई भी होगी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के बाद स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ,विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शनी को देखा गया एवं कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जन जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

Leave a Comment