Search
Close this search box.

गंगा पूजन एव गंगा महाआरती कार्यक्रम में शामिल मंत्रीगण, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

न्यूज4बिहार/सारण: मढ़ौरा प्रखंड के अगहरा पोखरा स्थित छठ घाट पर पहली अर्घ्य की संध्या पर आयोजित गंगा पूजन एव गंगा महाआरती में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाट पर गंगा महाआरती शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री को फूल माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी से पहुंचे बटुक ब्राह्मण और अगहरा गांव के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार से गंगा पूजन कराया, दर्जनों की संख्या में ब्राह्मणों द्वारा एक स्वर मे वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा घाट गुंजमान हो गया, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो गीत पर सभी उपस्थित लोगो ने ताली बजाकर गीत गाते हुए भक्तिमय माहौल को और भी आनंदित कर दिया,उसके बाद बटुक ब्राह्मणों द्वारा गंगा महाआरती की गई, जिसे देखने के लिए आसपास के गावो सहित दूर दराज से श्रद्धालु ,छठी व्रती पहुंचे थे, अगहरा छठ घाट पर पहली बार इस तरह के मनोरम दृश्य को देखकर लोगो में खुशी देखी गई, इस दौरान मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा की सरकार कई योजनाओं से पोखर, तालाब, कुएं, अहर को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य चलाती है, ताकि प्राकृतिक चीजे संरक्षित हो सके, हम सभी का भी दायित्व है की इसमें सहयोग करे ताकि प्राकृतिक चीजे संरक्षित हो ।

वही मंत्री सुरेंद्र राम ने इस आयोजन के लिए आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से लोगो में प्राकृतिक पूजा के प्रति आस्था का विस्तार होता है, जब सभी लोग गंगा पूजन आरती करेंगे तभी नदी, पोखर, तालाब स्वच्छ होगी।इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शीला प्रसाद यादव, मुखिया मुंद्रिका प्रसाद, राजेश प्रसाद, अशोक साह, कमलेश प्रसाद, पूर्व मुखिया मुन्ना ठाकुर, उमेश राय, हरेश राय, राकेश मिश्रा, अवधेश पांडे, पुरुषोत्तम मिश्रा, गोविंद मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद थे, वही आयोजक बिपिन कुमार मिश्रा ने सफल आयोजन में सहयोग के लिए तमाम गणमान्य एव ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment