न्यूज4बिहार/सारण :- परसा प्रखंड के भेल्दी पंचायत के लगनपुरा में राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख सुनील राय द्वारा छठ घाट का उद्घाटन किया गया।पंचायत समिति सदस्य लाला देवी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत छठ घाट का निर्माण कराया गया था। छठ घाट बनने से वर्तियो को पूजा करने में काफी सुविधा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से ही गंडकी नदी पर छठ घाट लगनपुरा गांव में नहीं था। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव द्वारा सभी ग्रामीणों को वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। और उन्होंने कहा कि भेल्दी पंचायत के लगनपुरा में लाखों की लागत से काफी लंबा व बड़ा छठ घाट का निर्माण होने से छठ व्रतियों को छठ व्रत करने में काफी सहुलियत हो रही है।राम लायक राय, राजवंशी राय, शैलेश राय, रवि, राहुल , चंदन ,राजू सचिन, सोहन राय, उपेन्द्र राय, अशोक साह, राकेश मांझी, त्रिभुवन राय, अनिल राय, पप्पू प्रकाश,नीरज कुमार सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित रहे।