Search
Close this search box.

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला की पूरी की गई औपचारिकताएं , सूचना के अभाव में खाली रही कुर्सियां

न्यूज4बिहार: मढ़ौरा बिस्कोमान परिसर में आत्मा के द्वारा आयोजित रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिकताए पूरी कर ली गई। इस कार्यक्रम के दौरान सूचना के अभाव में बहुत से वास्तविक किसान नही पहुच सके। जिससे से यह कार्यक्रम अपने उद्देश्यों से भटकता हुआ दिखा। हालाकि इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि शिला राय व जिला पार्षद मीना अरुण ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के दौरान अगर मढौरा के सभी पंचायतो के नेताओ के बजाय वहां के बड़े व छोटे किसानों को बुलाया गया होता तो उन्हें इस प्रशिक्षण का लाभ मिल पाता पर ऐसा नही हो सका और इस बार भी पहले की तरह केवल औपचारिकताएं निभाई गई और नाश्ता, खाना व आयोजन पर हजारों रुपये खर्च का बिल बनाया गया। मढौरा प्रखंड में हजारों की संख्या में किसान है जिन्हें उन्नत खेती के हुनर व वेहतर खेती की जानकारी चाहिए किन्तु उन्हें मढौरा का कृषि विभाग ऐसी सुविधा देने में असफल है। भारत कृषि प्रधान देश है सही किसानों को उत्तम बीज, नए-नए तकनीकी से खेती की जानकारी सहित कृषि विभाग द्वारा मिलने वाले अन्य फायदो की कोई जानकारी नही मिलती है। केवल नाम के लिए मढौरा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि सलाहकार और अन्य लोग मौजूद है पर कोई भी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने को तैयार नही दिखता है।

मढ़ौरा से नंदू कुमार कि रिपोर्ट।

Leave a Comment