न्यूज4बिहार/सारण: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बुधवार को छपरा दौरे के समय सर्किट हाउस में एक बड़ा हादसा होने से बचा।सर्किट हाउस का शीशा का एक दरवाजा अचानक से टूटकर गिर जाने से अफरातफरी मच गई। उस दौरान लालू यादव वहां मौजूद नहीं थे। हालांकि दरवाजा चकनाचूर होने से एक कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है। गनीमत रही कि जिस समय शीशे का दरवाजा टूटा उस दौरान लालू यादव वहां से निकल चुके थे।
कहा जा रहा है कि लालू यादव के छपरा आने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और राजद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पहुंच गए। यहां तक कि सर्किट हाउस में भी लालू से मिलने और उन्हें देखने आने वालों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। इसी में जब लालू प्रसाद वहां से गुजरे तो भीड़ की आपाधापी में शीशे का दरवाजा चटक गया और पल भर में चकनाचूर हो गया। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
हालांकि आनन फानन में वहां से लोगों को हटाया गया और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाया गया। घायल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद लालू यादव अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए।