Search
Close this search box.

अमनौर पुलिस ने 185 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाजों को किया गिरफ्तार।

अमनौर(सारण)अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर गोविंद सामुदायिक भवन के निकट एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होटल के आर में शराब बेची जा रही थी।गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार होटल संचालक ख़ोरी पाकर गोविंद गाँव के गुड्डू प्रसाद दूसरा संजीव प्रसाद बताया जाता है।लिट्टी मिट के होटल में चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी।पुलिस ने होटल से 185 लीटर देशी शराब व एक बाइक बरामद करने की बात कही।शराब माफियाओं के अड्डो पार पुलिस के लगातार छापेमारी से धंधेबाजों में हड़कम्प है।पुलिस ने बताया कि अबैध रूप से शराब बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों होटल संचालको को छपरा जेल भेज दिया।

Leave a Comment