न्यूज4बिहार/सिटी रिपोर्टर छपरा : नेहरू युवा केन्द्र सारण छपरा , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र सारण के जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखण्ड परसा में प्रखण्ड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का दूसरा चरण अमृत कलश यात्रा आयोजित किया गया । जिसमें परसा के चेयरमैन आएशा खातून,चैयरमैन प्रतिनिधि सह वार्ड सदस्य करमुलाह, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष दरियापुर धर्मेन्द्र कुमार, परसा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर, राकेश कुमार तिवारी, युवा मंडल सदस्य अमर कुमार,रौशन,बिनीता, काजल ,प्रियंका, दीपक कुमार, रवि, रिशु, रौशन, राहुल, सोनू, प्रवीण,सपना,नीतू कुमारीं,गुड्डी,ऋतु कुमारीं सहित अन्य स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल सदस्यों सहित स्थानीयजन के नेत्तृत्व में प्रखण्ड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम कलश यात्रा का आयोजित पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। देश भक्ति गीतों व नारों भारत माता की जय, वन्दे मातरम, मेरी माटी मेरा देश व माटी एंथम के साथ पूरे जोश के साथ सभी जगह सभी ने उत्साह पूर्ण से भाग लिया। और परसा के चेयरमैन प्रतिनिधि सह वार्ड सदस्य ने मो० करमुलाह ने सभी को पंच-प्रण की शपथ भी करायी एवं परसा प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत से आए युवा मंडल सदस्य एवं अन्य स्थानीयजन कलश में मिट्टी एवं चावल को संग्रहित कर प्रखण्ड का अमृत कलश तैयार किया गया।