न्यूज4बिहार/ सिटी रिपोर्टर छपरा : गुरुवार को विश्वेशर दयाल सिन्हा मेमोरियल महिला महाविद्यालय ,छपरा मे भारत सरकार के युवा एव खेल मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत बी डी एस एम एम कॉलेज में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कलश यात्रा में शामिल छात्राओं को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नवलेश कुमार सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनएसएस राष्ट्रनिर्माण और नागरिक कर्तव्यों को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
एनएसएस से जुड़ी छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्रीय विरासत की संजोए रखने,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता अभियान ,अंधविश्वास और सामाजिक नागरिकता के क्षेत्र में सदेव कार्य करते रहते है।सभी छात्राएं अपने अपने घर से मिट्टी अपने मुट्ठी में लेकर सभी पंच प्राण प्रतिष्ठा का शपथ लिया। इस मौके पर उपस्थित प्राचार्य डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ विष्वमोहन सिंह, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ गायत्री ,प्रो सोनी कुमारी, डॉ सोभा ,प्रो कुमारी अनुपमा,समेत सभी छात्राओं ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने,देश की विरासत पर गर्व करने ,देश की एकता को मजबूत करने तथा नागरिक कर्तव्य निभाने की शपथ ली।कार्यक्रम में मुख्यरूप से चांदनी ,रीमा कुमारी,शहजादी खातून,अंजलि,रिंकी सिंह,रूपा,प्रतिमा,कार्षिमा,खुशी,संध्या ,अंकिता आदि ने भाग लिया।