Search
Close this search box.

लियो क्लब छपरा टाउन ने सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर किया आयोजन

  • लियो क्लब : रक्तदान कर युवाओं को किया प्रेरित

न्यूज4बिहार/छपरा| अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा कि क्लब के द्वारा लगातार हर 3 महीने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना हो इसको लेकर निरंतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

लायंस गोविंद सोनी ने कहा कि लायंस क्लब की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्पूर्ण योगदान रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में संस्थापक सचिव लायन कबीर, लियो अध्यक्ष आशुतोष पांडे, लियो सचिव मनीष कुमार मणि, लियो राहुल कुमार, लायन कुंवर जायसवाल, लियो विकास समर आनंद, लियो अभिषेक गुप्ता, अंशु पांडेय, दीपांशु कुमार, रोहित कुमार इत्यादि लोगों ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित किया।

आज के मुख्य कार्यक्रम में इन सभी लियो सदस्यों का मिला सहयोग लियो आदर्श सिंह, शुभम, रोमी कश्यम, लक्ष्मी सिंह, निशा गुप्ता, राजनंदनी, खुशबू, प्रिया, सलमान इत्यादि

Leave a Comment