Search
Close this search box.

पटना में 8 अक्टूबर को क्षत्रिय सम्मान रैली को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

कन्हैया सिंह/ न्यूज़4बिहार: पटना के गांधी मैदान के ज्ञान भवन में 8 अक्टूबर को आयोजित क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर मशरक के बड़हरिया टोला गांव में पूर्व सांसद महाराजगंज प्रभुनाथ सिंह के आवास पर युवराज सुधीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू समेत अन्य मौजूद रहें। युवराज सुधीर सिंह तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। वही पूरे बिहार में क्षत्रिय समाज के सम्मान के लगातार मांग उठा रहें हैं। मीडिया के माध्यम से उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान के ज्ञान भवन में क्षत्रिय समाज के लिए क्षत्रिय सम्मान रैली आयोजित की गयी हैं जिसमें बिहार भर से क्षत्रिय समाज रैली में अपनी सहभागिता देंगे। उन्होंने सभी से 8 अक्टूबर को क्षत्रिय सम्मान रैली में भाग लेने की अपील की।

Leave a Comment