News4Bihar: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक, सरन डॉ गौरव मंगला के द्वारा छपरा सेंट्रल स्कूल, हेजलउड स्कूल चनचौड़ा,ए एन डी पब्लिक स्कूल खलपुरा, जगलाल राय कॉलेज,न्यू ए एन डी पब्लिक स्कूल भिखारी चौक, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, बी सेमिनरी स्कूल, ब्रजकिशोर किंडर गाटे॑न, राम जयपाल कॉलेज,गर्ल्स स्कूल में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में “सिपाही” के पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर के शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लगातार परीक्षा केदो में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को दिशा निर्देश दिया जाता रहा।
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 -242444 से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी ।