न्यूज4बिहार: नगरा प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के फिजिशियन डॉ0 विवेक कुमार ने शिविर में आये मरीजों का स्वास्थ की जांच करने के साथ ही सभी मरीजों का निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस बावत डॉ0 कुमार ने बताया की भारत में इस समय उच्च रक्तचाप, सुगर एवं हृदय रोग के मामले बहुत ही तदात में बृद्धि हो गई है तथा ग्रामीण परिवेश के लोगों को इस रोग के बारे में सही तरीके से जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों पर आश्रित रहने के कारण अपनी जान गवा देते है जबकी इन जैसे रोगों का ईलाज विशेषज्ञों के परामर्श पर ही होना चाहिए। उन्होंने कहा की इसी कारण मैं समय- समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर का आयोजन करता हूं जिससे लोगों में इस विमारी के प्रति जागरूता फैलाई जाए। उक्त शिविर में करीब सैकड़ों लोगों का स्वास्थ जांच किया गया। इस मौके पर विद्यालय संचालक विरेन्द्र चौरसिया, मुन्ना चौरसिया एवं अन्य लोग उपस्थित थें।