Search
Close this search box.

छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने दुकानों को अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

  • वर्तमान अभियान में अब तक कुल 160 दुकानों को हटाया गया।

न्यूज4बिहार/ ?छपरा 22 सितम्बर :जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर के निर्देशालोक में आज नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है ।आज दूसरे दिन भी सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है । वर्तमान अभियान के तहत पहले दिन कुल 90 दुकानों को हटाया गया।आज दूसरे दिन भी अभियान चला कर कल 70 दुकानों को हटाया गया।लगातार अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकानों को तोड़कर खनुआ नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आज के अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे।चार जेसीबी नगर निगम के तरफ से एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर,सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है। अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से आज खनुवा नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Comment