Search
Close this search box.

दसवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक।

न्यूज4बिहार: दसवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय अमनौर में किया गया। आयोजन समिति के सचिव शशिकांत में बताया कि इस बार लिखित परीक्षा के लिए अमनौर, परसा, सीतलपुर, छपरा, मढ़ौरा रसीदपुर, भेल्दी, मकेर मस्तीचक को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 5 ग्रुपों में आयोजित कराई जाएगी। ग्रुप ए में वर्ग 10 के विद्यार्थी, ग्रुप बी में वर्ग 9 के विद्यार्थी, ग्रुप सी में वर्ग 8 के विद्यार्थी, ग्रुप डी में वर्ग 7 के विद्यार्थी तथा ग्रुप में 4, 5 एवं 6 के विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, हिंदी व्याकरण तथा अंग्रेजी ग्रामर से प्रश्न पूछे जाएंगे। फार्म 20 अक्टूबर तक भरा जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए इस बार एक वेबसाइट dltse.com भी जारी किया गया है जहां छात्रों को प्रत्येक सूचना दी जाएगी। इस वेबसाइट पर पिछले 3 वर्षों का प्रश्न पत्र भी डाला गया हैं ताकि छात्रों को तैयारी करने में सुविधा मिल सकें। शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इस परीक्षा को कराने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना एवं उनमें पढ़ाई के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक सोच को पैदा करना है। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक सुजय शर्मा, स्कूल के प्रधानाध्यापक राजन कुमार, मनोरंजन सिंह, दीपक कुमार, राहुल मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा संजय कुमार, धीरज कुमार, विजय कुमार बैठा, रोहित कुमार, आर्कमिडीज कुमार, दिलीप कुमार, विक्की कुमार, संजीत कुमार, पप्पू सिंह, कुंदन तिवारी, पिंटू कुमार, आचार्य सर्वविजय आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment