न्यूज4बिहार/इसुआपुर: सारण जिले के इसुआपुर के श्याम प्रसाद तथा पूनम देवी के 13 वर्षीय पुत्र कुमार नैतिक ने राज स्तरीय चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। पटना के दानापुर में आयोजित अंडर- 14 बॉयज के वी एस रीजनल मीट चेस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 33 प्रतियोगियों को पछार कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी केंद्रीय विद्यालय से 33 प्रतियोगियों को चुना गया था ।जिसमें नैतिक ने पहले दिन के चारों राउंड में जीत हासिल की तथा फाइनल में जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। नैतिक के जीत की खबर आते ही इसुआपुर में खुशी की लहर दौर गई ।नैतिक केकामयाबी पर जदयू के बरिय नेता तथा समाजसेवी शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,जिला परिषद की उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह भाजपा नेता धीरज सिंह, विनोद सिंह सतीश श्रीवास्तव पूर्व मुखिया विजय सिंह ,राज किशोर सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, अमरनाथ प्रसाद , जितेंद्र सिंह कुशवाहा, भानु प्रसाद, माधवानंद प्रसाद, विनोद प्रसाद आदि में खुशी ब्यक्त की है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।