मसाले की फैक्ट्री के कार्यालय का बिधिवत उद्घाटन हुआ।

छपरा मुख्यालय से 5 किलोमीटर उत्तर एसएच 90 पर स्थित है मरहिया गांव।

छपरा जिले के मरहिया गांव में एमपीएस मसाले के मुख्य कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सभ्रांत लोगों ने उद्घाटन में भाग लिया. फैक्ट्री के प्रोपराइटर अमरनाथ मिश्रा तथा मजहर नेसार ने बताया कि यह कंपनी अपने हर प्रोडक्ट पर काफी मेहनत तथा रिसर्च करने के बाद ही मार्केट में भेजते है .हमारा प्रोडक्ट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.यह एक ग्रामीण लघु कुटीर उद्योग है जहाँ गावँ की महिलाएं आकर काम कर रही है।तथा मसाले में घर का स्वाद भर रही हैं।मिलावट से दूर सुद्ध मसले का उत्पादन किया जा रहा है जो गांव घर मे पसन्द किया जा रहा है ।हम इस कम्पनी को राज्य स्तरीय बनाना चाहते हैं।उसके बाद देश स्तर पर ब्यापार किया जाएगा। इसके पूर्व भक्ति भाव से भगवान का पूजा अर्चना किया गया।मौके पर आये सैनिक कैंटीन इसुआपुर के प्रोपराइटर वारिस अंसारी ने प्रोडक्ट का तारीफ किया तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment