सारण: अमनौर प्रखण्ड के रसूलपुर पंचायत स्थित कासिमपुर गांव में शुक्रवार को वार्ड सदस्यों ने एक बैठक कर मुखिया के विरुद्ध मोर्चा खोला । जहाँ बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया उषा देवी ने किया।वार्ड सदस्यों का आरोप है कि मुखिया ग्राम सभा आयोजित किये बिना सरकार के योजनाओं को क्रियान्वयन कर लूट खसोट किया जा रहा है।इनका आरोप है कि बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी की बहाली करनी थी,कचरा रखने वाला डबा,ई रिक्सा का बितरण करना था लेकिन मुखिया के द्वारा बिना वार्ड सभा या ग्राम सभा किए सब कुछ कर लिया गया।इनके द्वारा वितरण की जा रही डस्टबीन कम लागत व घटिया किस्म का है।अपने चेहते लोगो को स्वच्छता कर्मी बनाया गया है।वार्ड सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप जांच की मांग किया।विरोध करने वाले वाद सदस्यों में सुरेश राम,बिंदु देवी,राम बाबू सिंह,अजित कुमार,अनिल साह, रीमा देवी,रानी कुमारी,प्रभावती कुमारी मुख्य रूप से शामिल थे।
इधर मुखिया श्याम सुंदर गिरी का कहना है कि वार्ड सदस्यों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है तथा ग्राम सभा करके ही हर कार्य किया जाता है.