Search
Close this search box.

शतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश शोभायात्रा।

शतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश शोभायात्रा।

न्यूज4बिहार (सारण) प्रखंड के बरदहियाँ हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीदेवी प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ के लिए गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गई। उसमें परंपरागत वस्त्रों के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष लाल-पीले वस्त्र धारण कर सुशोभित हो रहे थे।

इस दौरान मुख्य यजमान उमाशंकर राय व कुमार राजीव सोनी अपनी धर्म पत्नी के साथ कलशयात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। यात्रा के आगे हाथी घोड़े व धार्मिक ध्वज के साथ महिलाएं माता का जयकारा लगा रहीं थी। यह कलशयात्रा महायज्ञ मंडप से शुरू हुआ और वरदहियां कुंवर टोला होते हुए बरदहियां डीह पर सभी पहुंचे। वहां सरोवर के पास पवित्र जल कलश में ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार बीच भरा गया। वहाँ से पुनः कलशयात्रा स्कूल बरदहियां के प्रांगण में पहुंची। शुक्रवार पंचाग पूजान, मंडप प्रवेश, आरणी मंथन, 10 जून को वेदी पूजन व अन्नाधिवास, 11 जून को नित्य पूजन सहित अन्य तरह के कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इस दौरान मौके पर शिक्षक अनिल कुमार यादव, सुनील राय जिला अध्यक्ष राजद, शैलेश राय मुखिया, विनोद राय शिक्षक, मनीष कुमार, नेहाल कुमार, दीनानाथ सिंह, देवानंद राय, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment