न्यूज़4बिहार/इसुआपुर-प्रखण्ड के मूरवा बाजार पर बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई जिसमें पूर्व जिला पार्षद सदस्या सह बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की प्रदेश महामंत्री गितासागर राम तथा भोला प्रसाद दिवाकर ने भाग लिया.बैठक को सम्बोधित करते हुए गितासागर राम ने कहा कि इसुआपुर में बिहार प्रदेश खेतिहर मजदूर यूनियन की राज्य स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.यह परिशिक्षण शिविर 24 -25 जून को होगा.जिसमे पूर्ब सांसद सह खेतिहर मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी विजयन राघवन,इतिहास कर बादल सरोज,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अजय प्रसाद, बिधायक सतेंद्र यादव,अजय प्रसाद भाग लेंगे.यह कार्यक्रम इसुआपुर उच्च विद्यालय में किया जाएगा. इसी कार्यक्रम के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है. जिसमे स्वागताध्यक्ष गितासागर राम कोषाध्यक्ष गंगासागर को बनाया गया है. बैठक में सुभाष मांझी,मितेन्द्र यादव,कालिदास,नूरहसन अंसारी, रामलाल मांझी,शशिभूषण राम,परशुराम महतो,शिवनाथ राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.