Search
Close this search box.

रुद्र महायज्ञ के लिए नकली गई कलश यात्रा।

न्यूज4बिहार : मरहौरा प्रखंड के रूप राहिमपुर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए शनिवार को कलशयात्रा निकाली गई। उसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष परंपरागत वस्त्रों को धारण कर हाथ में कलश लेकर निकले। सबसे आगे हाथी-घोड़े के बाद भगवान के रूप में सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान यज्ञ मंडप से मदौरा धेनुकी पुरानी बाजार होते हुए।श्रद्धालुओं का समूह डबरा नदी पुल के पास पहुंच वहां ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभरी की गई और पुनः कलशयात्रा रूपराहिपुर यज्ञ मंडप में पहुंची। वहाँ यज्ञ की शुरुआत कलश स्थापन के सब हुई।

इस दौरान आचार्य सुनील शास्त्री ने बताया कि यह महायज्ञ 20 मई से 29 मई तक आयोजित होग, जिसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे सत्संग व विशाल भंडारा की व्यवस्था की गयी है। इस वैरान मौके पर वैदिक ब्राह्मण सचिन पाण्डेय के साथ अन्य ब्राह्मण मौजूद रहे।

Leave a Comment