Search
Close this search box.

निःशुल्क पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

अमनौर (सारण ) धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर बड़ा में वैदिक डेयरी फार्म के प्रांगण में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान बिहार पटना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एम्बलेटरी भान के माध्यम से लगाया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन भर्मण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया. भ्रमण सील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बांझपन की समस्या के निदान हेतु ग्रामीणों के आग्रह पर यह शिविर लगाया गया है.पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान बिहार पटना से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विजय कुमार सिंह डॉ. ज्ञानवेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ रजनीश कुमार एवं डॉ शशि कला द्वारा उचित जांच कर बीमार पशुओं को चिकित्सा की गई.डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया की बांझपन के कई सामान्य और जटिल कारण हो सकते हैं मुख्य रूप से मादा में कुपोषण बचेदानी या जननांगों का संक्रमण जन्मजात दोष, प्रबंधन त्रुटि, अंडाणुओ के विकास में बाधा तथा शरीर में हार्मोनो का असंतुलन पशुओं में विभिन्न प्रकार एवं स्तर का बांझपन पैदा कर सकते हैं. इस सब के अलावा नर पशु का बीर्य भी उत्कृष्ट गुणवत्ता का होना चाहिए. जो पशु कामोंतेजना नहीं दिखाते हैं या जिन्हें चक्र नहीं आ रहा है उनकी जांच कर इलाज किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य कर गायों की सेवा सर्विस या मेटिंग अथवा कृत्रिम गर्भाशय के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है. जो कि भविष्य में होने वाली बांझपन की समस्याओं से बचाता है. पशु में किसी प्रकार के पोषण की कमी है तो उचित आहार के साथ खनिज मिश्रण विटामिन तथा एंटीऑक्सीडेंट अनुपूरक देना चाहिए. शिविर में मल, खून जाँच किया गया. बाँझपन की जांच की गई एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया. उक्त मौके पर सुशील कुमार सत्यम प्रताप, चंदन सिंह, दिनेश प्रसाद, लक्ष्मण राय,राजू रंजन कुमार सिंह,हीरामति देवी,उषा देवी, सुरेश राय, गोपाल कुमार, पंकज कुमार रावत, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

Leave a Comment