Search
Close this search box.

छपरा में MaaHol का हुआ आयोजन ।

न्यूज़4बिहार: माहोल शायरी,कॉमेडी और कविता पाठ का एक मिश्रित कार्यक्रम है,जो की छपरा में इस तरह का पहला आयोजन है।
इसमें छपरा के युवाओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया , साथ ही सिवान और गोपालगंज से भी आए युवाओं ने अपनी अपनी कविताएं पढ़ी और माहोल में रंग जमा दिया ।

वही कार्यक्रम में मौजूद लोगो का कहना था की इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए , ताकि टैलेंटेड युवाओं को एक मंच मिल सके ,कुछ लोगो का कहना था की छपरा जैसे छोटे शहर में इस तरह का आयोजन होना बहुत अच्छी बात है ,और कवियों ,लेखकों के लिए एक अवसर के समान है ।

यह कार्यक्रम छपरा के कचहरी स्टेशन रोड स्तिथ Food Costa Restaurant में संपन्न हुआ ,जिसमे OneBite , Soni Jwellers आदि सहयोगी थे ।

कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पे मनीष मनोरंजन ( Principal RNP School सह लेखक ) ,साहिल मिश्र ( लेखक ),मिथिलेश मैकस (लेखक वायरल कलाकार )जैसे लेखनी से जुड़े दिग्गज समल्लित थे ।

इस कार्यक्रम के आयोजक Rising Chhapra के आदर्श , The Bihari Guys यूट्यूब चैनल के विशाल शर्मा व प्रभात सिंह का कहना है की इस छोटे से कार्यक्रम को लोगो ने बहुत प्यार स्नेह दिया है अब इससे भी बेहतर करने का प्रयास होगा ।

Leave a Comment