Search
Close this search box.

अमनौर में चलाया गया सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान ।

न्यूज4बिहार:अमनौर 36 वर्षो के शासन में जिन्होंने कुछ नही किया मैं छह वर्षो में वह कार्य कर दिखाया।सारण कमिश्नरी में दो दो मेडिकल कॉलेज दिया,कला और प्रेक्षा गृह का निर्माण करवाया, शिक्षकों की पुरानी पेंशन एवम राज्य कर्मी का दर्जा देने का प्रश्न बराबर सदन में रखा मैं किसी को गुमराह नही किया उक्त बातें बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ बीरेन्द्र नारायण यादव ने शनिवार को अमनौर के गो गैस एजेंसी परिसर में आयोजित सारण स्नातक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि 2017 में लोकतंत्र के सही मतदाता सूची बना इसके पूर्व गलत मतदाता सूची तैयार कर प्रतिद्वंद्वी 36 वर्षो से इसपर अबैध कब्जा जमाए हुए थे।सारण निर्वाचन क्षेत्र जो बंधक बना था उसको आपसभी के अथक प्रयास से मुक्त हुआ।इस क्षेत्र के मतदाताओ की बनावट गलत था,कोई उमीदवार जीत नही पाते,मतदाता सूची में जात धर्म देखकर बाढ़ बढ़िया,मुजफ्फरपुर के मतदाता को शामिल किया गया था। केवल अपने लोगो को मतदाता बनाया गया था।पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जगरनाथ मिश्रा,पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह सभी लोग परिवर्तन चाहते थे।2016 में कोर्ट के फैसला के बाद नए मतदाता बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई,इसके बाद 2017 में सही लोकतंत्र का स्थापना हुआ।इन्हने कहा कि जीतना ईमानदारी से कलेजो में हिंदी पढ़ाया उतना ही ईमानदारी से सदन में काम किया और करता रहूंगा।शिक्षकों के चाहे कोई समस्या हो,नवजवानों के रोजगार की बात हो,चाहे विश्व बिद्यालय सम्बंधित कोई समस्या हो सदन में उठाते रहे।विरोधी गलत तरीके से मतदाता बनाकर विजयी होने चाहते है।मीरगंज से साहेब गंज तक उन्होंने चुनाव लड़ा था किसी चुनाव में भी उन्होंने विजयी नही पायी।कड़ाके की ठंड में भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और शिक्षकों कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह व मंच संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गई।आयोजक नीरज शर्मा प्रभात सिंह ने आये अतिथियो को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर उन्हें समानित किया।सम्बोधन करने वालो में जदयू अध्यक्ष राम श्रृंगार सिंह,राजद महा सचिव बिजय बिद्यार्थी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जयन्त सिंह,राजद अध्यक्ष बिकाश महतो,प्रो सुबोध कुमार सिंह,शिक्षक नेता अरविंद यादव,आलोक सिंह,बिकाश कुमार,ब्रजेश यादव,शैलेन्द्र राय, विश्वकर्मा शर्मा,नरेंद्र शर्मा,सतीश राम,पंकज लाठवार समेत सैकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment