न्यूज4बिहार/सारण:मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर पर चैनपुर गांव अवस्थित ब्रह्मापुत्र पेट्रोल पंप पर से दो अपाची बाइक सवार युवकों ने तेल लेने के बहाने पचास हजार का खुदरा मांगने में हेरा-फेरी कर पचास हजार रुपए नगदी लेकर भागने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। मामले में संचालक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दो अपाची बाइक सवार पम्प पर पेट्रोल लेने पहुंचे और पांच सौ रुपए का तेल लेकर दो हजार का नोट दिया और काउंटर पर पहुंच और पचास हजार रुपए के दो हजार रुपए के नोट का खुदरा मांगा और उसी दौरान पचास हजार रुपए का गड्डी गिनने के दौरान लेकर फरार हो गए।वही घटना पम्प पर लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
















3 Responses
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.