Search
Close this search box.

मोरिया में मनाया गया आठवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

न्यूज4बिहार/सारण :पानापुर प्रखंड के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में योग शिविर सह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे ध्यान केंद्रित कर योग करते हुए दिखाई दिए। इस योगाभ्यास को मुख्य रूप से विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के आकाश सर द्वारा संचालित किया गया और विभिन्न योग का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने छात्रों को योग क्रियाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति का आधार है और योग हमारे स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत मे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें रिया सिंह, रोशनी कुमारी, अंश कुमार और आदित्य कुमार के आलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वही मौके पर विद्यालय के शिक्षक रवि शंकर गुप्ता, सुजीत सर, पिंटू सर, सुमीत सर और शिक्षिका नीतू मिस, रजनी सिंह, नेहा मिस आदि लोगो ने भी विद्यार्थियों के साथ योगाभ्यास किया।

Leave a Comment