Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभूक के खाते से हुई दस हजार रुपये की अवैध निकासी।

अमनौर (सारण)अपहर पंचायत के शेखपुरा नट बस्ती के लाभूको के खाते से दस -दस रूपये बिचौलिये निकाल लिये है । बताते चले कि प्रथम किश्त की राशि में लाभूकों के खाता से प्रति लाभूक चालीस -चालीस हजार रूपये आया था । जहां बिचौलियों ने दस -दस हजार निकासी करवा ली है ।शुक्रवार को  लाभूकों ने एक शिकायत पत्र  बीडीओ को देने बात कही है । पीड़ित  लाभूकों में जीतेन्द्र नट की पत्नी मीणा देवी , उपेन्द्र नट की पत्नी प्रभा देवी व अनिल नट की पत्नी गौड़ी देवी सहित कई अनेय लाभूको की माने तो  प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रथम किश्त की 40 हजार रूपये खाते में आयी। ताकि आवास का निर्माण शुरू किया जा सके । पर कुछ लोगों ने कमीशन देने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया । प्रत्येक लाभूक के खाता से दस -दस हजार की राशि निकलवा ली गई ।साथ ही यह भी बताया गया कि यह बात किसी को बताना नहीं है । नहीं तो आवास योजना के दूसरी व तीसरी किश्त नहीं मिलेगी ।नाम कट जायगा। इसको लेकर हम सभी चुप थे । पासबूक में पैसा चेक करवाया तो पता चला कि मात्र 30 हजार रूपये ही है। दस -दस हजार रूपये निकाले गये है ।लाभूकों बीडीओ व डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।इधर आवास पर्यवेक्षक भोला भगत ने ऐसी शिकायत प़त्र मिलने से इनकार किया है ।

Leave a Comment