Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिभिन्न खेलो का हुआ आयोजन।

पचरौड़ (अमनौर)के० डी० पब्लिक स्कूल संग्रामपुर (पचरौर) के द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन हीरा सिंह कीड़ा मैदान मंझोपुर में किया जिसमें 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लड़कों में किशन कुमार कक्षा 2 तथा लड़कियों में मुस्कान कुमारी कक्षा 1, ने प्राप्त किया इसी तरह दूसरे स्थान पर क्रमशः लड़कों में पवन कुमार कक्षा 3 और लड़कियों में सुहाना कुमारी कक्षा 1 ने प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर क्रमशः लड़कों में प्रियांशु कुमार कक्षा 3 और लड़कियों में अनिशा कुमारी कक्षा 1 ने प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः एंजल कुशवाहा , आयुष कुमार, तथा नेहाल खान , दूसरा स्थान क्रमशः आयुषी सिंह, अनुप कुमार और अमर कुमार तथा तीसरे स्थान क्रमशः मानवी मेहता, आर्यन कुमार और विराज कुमार ने प्राप्त किया।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जुन कुमार , दूसरा स्थान नमन कुमार तथा तीसरा स्थान अभिनव कुमार ने प्राप्त किया।

स्पून रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः साक्षी रानी और रितेश कुमार दूसरा स्थान क्रमशः मुस्कान कुमारी और मो० आरीफ तथा तीसरा स्थान क्रमशः परी कुमारी और खुशी कुमारी और अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया।

रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः राशीद खान , नेहाल खान और अनुष्का कुमारी दूसरा स्थान रेहान अली, अमर कुमार और अनु कुमारी तथा तीसरा स्थान मो० आरीफ, रौनक राज और प्रतिक कुमार ने प्राप्त किया। इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन हाउस टीम तथा वाइट हाउस टीम के बीच रखा गया जिसमें ग्रीन हाउस के टीम कैप्टन तनुराज के खिलाड़ियों ने वाइट हाउस के टीम कैप्टन किशन कुमार के खिलाड़ियों पर 12 – 2 से जीत हासिल की।

जिसमें मुख्य रूप से राखी कुशवाहा (जदयू नेत्री ) , शंभू सर, विनोद प्रसाद सिंह, बब्लू जी और विद्यालय के सम्मानित शिक्षकगण : सुमन कुमार (उप-निदेशक) ,राहुल सर (प्रधानाध्यापक) अरुण सर , नरेश सर , समीम सर, अमीर सर, विकास सर , अमन सर , इमरान सर , राखी सिंह, स्वाति पांडे, आरती तिवारी, प्रिया सिंह, सुबी सिंह, रुबी राय, बुशरा नाज और प्रिया सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment