Search
Close this search box.

तरैया में शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र, शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी एवं बीडियो कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर लगाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया। लंबे इंतजार के बाद नियोजन पत्र मिलते हैं शिक्षक अभ्यर्थी खुशी से झूम उठे। अंग्रेजी शिक्षिका के रूप में प्रतिमा कुमारी एवं चंदा कुमारी को नियोजन पत्र मिलते हीं उनके चेहरे खिलखिला उठे। अंग्रेजी शिक्षक के रूप में आशीष कुमार श्रीवास्तव को मध्य विद्यालय पचरौड़, आशा कुमारी को मध्य विद्यालय तरैया, गणित शिक्षिका के रूप में रिमझिम कुमारी को मध्य विद्यालय नारायणपुर, निखिल कुमार शाही को मध्य विद्यालय टीकमपुर तथा धीरज कुमार को मध्य विद्यालय पिपड़ा, हिंदी शिक्षिका के रूप में आरती कुमारी को मध्य विद्यालय नेवारी एवं हेमंत कुमार को मध्य विद्यालय नारायणपुर में योगदान के लिए नियोजन पत्र मिला। पंचायतों में भी विभिन्न शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नमाला कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, मुखिया विनोद सिंह, समन्वयक संजीव कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment