Search
Close this search box.

खाना बनाने के दौरान झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की सम्पत्ति जलकर नष्ट

सारण जिला के तरैया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या-06 में स्थित तेरस महतो के झोपड़ीनुमा घर में गुरुवार की सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से अचानक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे गए कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत सभी आवश्यक सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन तबतक सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी को हजारों की क्षति हुई है। अगलगी की सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य ने तरैया सीओं को फोन पर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया अमित कुमार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद, व वार्ड सदस्य ने पीड़ित परिजनों को संतावना दिए और सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर तरैया वार्ड संघ के संरक्षक शैलेश कुमार यादव, अध्यक्ष राजू कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिल तत्काल सहायता के रूप में एक कम्बल उपलब्ध कराया।

तरैया से न्यूज़4बिहार के लिए ब्यूरो रिपोर्ट छपरा।

Leave a Comment