Search
Close this search box.

अमनौर शराब व तस्करी का बना सेफ जोन, पुलिस अधिकारी मौन।

बिशाक्त शराब पीने से लोगो के मरने के बाद अधिकारी की नींद खुली।

अमनौर बिशाक्त शराब पीने से लगातार हो रही लोगो की मौत से पुलिस अधिकारियो की नींद खुली,शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार।पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार शराब धंधेबाज जगदीश पुर नोनिया टोला निवासी मुन्ना महतो बताया जाता है।इसके बताये ठिकानों पर गुरुवार को उत्पात बिभाग के द्वारा मकेर के जगदीशपुर जनता बाजार पर किया छापेमारी।छापेमारी के दौरान शराब का जखीरा मिला,जहा जिलाधिकारी राजेश मीना,सारण एसपी संतोष कुमार ,मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा,पहुँच बरामद शराब का निरीक्षण किया,छापेमारी में अंग्रेजी शराब की कई बोतल,देशी शराब से भरा आधा दर्जन गैलन,शराब निर्माण करने का बिशाक्त पदार्थ बरामद हुई है।जिसे देख अधिकारी से लेकर ग्रामीण अचंभित हो गए।आखिर अधिकारी को मानना पड़ी की अमनौर बाजार से लेकर मकेर तक शराब की खूब खुलम खुला होती है धंधा,जहा कही न कही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी की मिली भगत है।जहाँ शराब बरामद हुई वहा बाजार लगता है,बाजार के बीच है,इसी कारण अमनौर मकेर के सीमांकन पर बिशाक्त शराब पीने से कई लोगो की मौत हो गई।जगदीश पुर बाजार जहा से लोग शराब पीकर मर रहे है, भगवान व शराब में कोई अंतर नही,जिस प्रकार भगवान दिखते नही होते सब जगह है उसी प्रकार शराब मिलती कही नही बिकती सब जगह है।अमनौर शराब माफियाओं का सेफ जोन है,जहा चौक चौराहे गांव कस्बो में खुलेआम बिकने की बात कही जा रही है।जिस कारण लोग बिशाक्त शराब पीने से मौत हो रही है।

Leave a Comment