News4Bihar/सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उमेशचन्द्र सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सरकारी गाड़ी से गश्तीदल के साथ गश्ती करते हुए जा रहा था सूचना मिली कि सरेया बसंत गांव में एक व्यक्ति सड़क किनारे शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहा है। सूचना पर जब वहां पहुचे तो देखे कि एक व्यक्ति शराब के नशे में लग रहा है और हल्ला हंगामा कर रहा है। पुलिस बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति सरेया बसंत गांव है। जिसको मसरख थाने में ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच किया गया तो उसके अंदर शराब की मात्रा पाई गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।