Search
Close this search box.

तरैया में बुधवार को मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीज।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान बुधवार को चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि नेवारी और खराटी गांव में एक-एक तथा तरैया में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सोमवार को मुरलीपुर गांव स्थित पीएनबी शाखा के एक कर्मचारी तथा रसीदपुर गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तथा 9 फरवरी को भी जांच में आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए थे। अब तरैया में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो गई है। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य लोगों के होश उड़े हुए हैं। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन कर दिया गया है तथा कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी ही लोगों से अपील किया जा रहा है कि बेवहज घर से बाहर न निकले तथा फेसमास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।

Leave a Comment