Search
Close this search box.

सीएसपी बैंक से चार लाख से ज्यादा रुपए की हुई लूट।

छपरा सदर : अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिन दोपहर सीएसपी बैंक से ₹460000 की लूट कर चलते बने। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मूसेहरी पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर एक मकान के प्रथम तले पर संचालित हो रहा एसबीआई के सीएसपी से शुक्रवार के दिन दोपहर में अपराधियों ने ₹460000 की लूट कर ली । बताते चलें कि करीब 4 की संख्या में अपराधी छपरा मसरख के मुख्य पथ पर स्थित मीरा मुसहरी पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर स्थित एक छोटे से मार्केट के प्रथम तल पर संचालित हो रहा एसबीआई के सीएसपी से रुपए लूटकर चंपत हो गए । जैसे ही इस बात की सूचना मुफस्सिल थाना को मिली आनन-फानन में गश्ती दल पहुंच करके जांच शुरू कर दिया । इस बाबत सीएसपी संचालक ने बताया कि मैं अपने बैंक में बैठकर कस्टमर का भुगतान कर रहा था । उसी समय करीब 4 की संख्या में अपराधी पहुंचे तो मैं समझा कि कस्टमर होंगे। लेकिन उन्होंने तुरंत रिवाल्वर निकालकर मेरे कंधे पर रख दिया तथा ड्रॉल को खोल कर ₹460000 लेकर के फरार हो गए। सूत्रों की माने तो अपराधियों के द्वारा गोली भी चलाई गई लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि अपराधियों ने गोली भी चलाई है क्या ? वही मुफस्सिल गस्ती पुलिस दल द्वारा पहुंच कर मामले की छानबीन की जा रही है । सीएसपी संचालक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव निवासी चन्द्रिका राय द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment