Search
Close this search box.

बीडीओ ने किया जनवितरण दुकान का जाँच, जाँच के दौरान कई शिकायतें आई सामने।

अमनौर(सारण)डीलर द्वारा राशन किराशन के वितरण में किये जा रहे धांधली के खिलाफ प्रखण्ड के लखना गांँव से सैकड़ों ग्रामीण प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच डीलर मदन राम के विरुद्ध शिकायत किये। थे।डीलर के विरुद्ध कई गम्भीर आरोप भी लगाये थे।ग्रामीणों के शिकायत पर गुरुवार को अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप लखना गांव निवासी मदन राम के घर जन वितरण दुकान का निरीक्षण करने पहुँचे। इनके पहुचते ही ग्रामीणों की सैलाब उमड़ पड़ी।सभी लोग डीलर के विरुद्ध शिकायत करने लगे।ललन राम,श्रवण राम,संजय राम,बलिराम प्रदुम्न राम,अजय राम,दूधनाथ राम,सुनैना देवी,दीपमाला देवी,शारदा देवी,सहोदरी देवी आदि ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि हमलोग मजदुरा वर्ग से आते है,अनाज के लिए जब भी आते है इनको लगता है कि अनाज घर से देना है।अभद्र व्यवहार अशिष्ट शब्दो का प्रयोग करने लगते है।आज कल कह कर दौड़ाते है।अनाज देते है तो यूनिट के हिसाब से कम अनाज देते है।उसमें भी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक राशि वसूली करने का आरोप लगाया ।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने डीलर के स्टॉक रूक स्टॉक रजिस्टर बितरण पंजी खंगाला।जांँच के दौरान स्टोर में अनाज पाया गया।पीडीएस के द्वारा वर्तमान स्टॉक रिपोर्ट पैसा वाला गेंहू,23 किंटल 52 किलो,चावल,

35 किंटल 31 किलो,वही फ्री वितरण अनाज 43 किंटल 96 किलो,चावल 58 किंटल 48 किलो बताया गया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि जांच के दौरान डीलर ने स्टोर रूम में अनाज दिखाया,कहा कि उपभोक्ता अनाज नही ले जा रहे है,वही ग्रामीणों का कई शिकायत मिली,जांच कर बरिये अधिकारी को रिपोर्ट करने की बात कही।जांच के दौरान उमरे लोग काफी क्रोध में थे,अधिकारियों के बिरुद्ध नारेबाजी किया,दुकान को शील करने की मांग कर रहे थे।

रिपोर्ट: आनंद कुमार राय।

Leave a Comment