मुखिया ने किया 2008 के बीपीएल सूची 2011 के एनपीआर के हिसाब से राहत वितरण कराने की मांग
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत से मुखिया मीरा शर्मा ने कोरोना त्रासदी में सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत को बीपीएल सूची 2008 एवं सामाजिक आर्थिक गणना 2011 के अनुसार वितरण कराने की मांग की है।
उन्होंने एक पत्र लिखकर तरैया प्रखंड के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी से कहा है कि वर्तमान राशन कार्ड की व्यवस्था में पंचायत के बहुत से लोगों के नाम छूटे हुए हैं इसलिए 2008 के बीपीएल बीपीएल अंतोदय सुची एवं 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना को समायोजित कर वास्तविक लाभुकों को लाभ दिया जा सकता है।