Search
Close this search box.

भाकपा सन्हौला के द्वारा 5 अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर घेराव व प्रदर्शन।

न्यूज4बिहार: भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड मे विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई अंचल परिषद सन्हौला के द्वारा जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा भाकपा नेता संजीत सुमन ने बताया कि निम्नलिखित मांगों को लेकर 5 तारीख को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जनता का मुख्य समस्या है जैसे सन्हौला प्रखंड को सुखाड़ घोषित करो, सन्हौला प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में व्यापक गड़बड़ी दूर करो, प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी से अवैध वसूली बंद करने , प्रधानमंत्री आवास का दूसरा किस्त एवं अंतिम भुगतान शीघ्र करो। सन्हौला अंचल में दाखिल खारिज काबिल लगान में घूसखोरी बंद करो , सन्हौला सिओ को बर्खास्त करो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में आवश्यक दवाई एवं उपकरण सहित अतिरिक्त एंबुलेंस की सुविधा शीघ्र करो , सन्हौला अंचल अंतर्गत नरधा झील का कुल रकबा का खुदाई शीघ्र करो, प्रखंड के सभी भूमिहीनों को घर बसाने हेतु जमीन एवं बसे हुए लोगों को बासित पर्चा दो, सन्हौला प्रखंड में मडररिया मुस्लिम का जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाओ, प्रखंड के सभी वृद्धों को पेंशन एवं रुके हुए पेंशन धारियों को शीघ्र भुगतान करो, सभी वार्ड में पेयजल व्यवस्था करो ,सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पोशाक राशि का भुगतान शीघ्र करो, किसानों को सिंचाई विद्युतीकरण ट्रांसफर उपलब्ध कराओ, बकाया शौचालय निर्माण राशि भुगतान करो, सभी गरीबों का राशन कार्ड जारी करो, बारी आदर्श इंटर स्तरीय विद्यालय प्लस टू का अधूरा भवन का निर्माण करो, सन्हौला प्रखंड में आयुष्मान भारत कार्ड बनाओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला परिसर में गंदगी फैलने से रोक लगाने हेतु मिट्टी भराई कार्य शीघ्र करो, सन्हौला प्रखंड में माधोपुर बथानी पंचायत के माधोपुर भुराखाप सहित कई पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पक्के मकान वाले को दिया है वीडियो के द्वारा मोटी रकम लेकर , इसका जांच कर अविलंब वीडियो को बर्खास्त करो, ऐसे कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सन्हौला अंचल परिषद की ओर से 5 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है , साथ ही भाकपा नेता संजीत सुमन ने 5 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर हजारों की तायदाद में पहुंचने का आवाहन किया।

Leave a Comment