Search
Close this search box.

तरैया प्रखंड मुख्यालय में बीडीसी की बैठक, जमकर बरसे मुखिया एवं जिला पार्षद।

रिपोर्ट: चंदन कुमार चंचल

News4Bihar/सारण:(तरैया)- प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 15वे वित्त आयोग की राशि, मनरेगा अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति, राशन किरासन की समीक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा तथा समेकित बाल विकास परियोजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीपीआरओ एवं प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने किया। इस दौरान पंचायत समितियों ने बारी- बारी से अपने अपने पंचायत के ज्वलंत मुद्दा को उठाया। और अपने बातों को रखा। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने एक-एक करके बहुत सारे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराए। एवं तुरंत इसकी जांच करके समस्या से निदान दिलवाने की बात कही। वहीं माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सिंह कहा कि पंचायत के अरदेवा जिमदाहा गांव से नारद बाबा के कुटिया तक जाने वाले सडक़ हर साल बनता है और बाढ़ के पानी से टूट जाता है। उस सड़क में दो पुल की आवश्यकता हैं। जिससे पानी आसानी से निकल जाए औऱ सड़क सुरक्षित रह सके। वही नारायणपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य अनु कुमारी ने पंचायत के अंदर विभिन्न प्रकार के समस्याओं को उठाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के वेल्डिंग का स्थिति जर्जर है इसको तुरंत नया निर्माण कराकर स्वास्थ्य को चालू किया जाए। और उन्होंने एक और बड़ी बात कही, तरैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में युवाओं के लिए प्रतियोगिता क्विज कराकर के शिक्षा को और आगे बढ़ाया जाए। जिससे शिक्षा के स्तर और युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकल सके। वही तरैया पूर्वी जिला पार्षद सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह ने तरैया रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद एवं डॉक्टर की नदारद की स्थिति देख जम के बरसे। और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सही नहीं होता है तो इसकी आवाज ऊपर तक उठाने का काम करूंगा। इसी तरह बाड़ी बाड़ी से सभी पंचायत के बीडीसी सदस्य एवं मुखिया ने अपने बातों को रखें।

Leave a Comment