Search
Close this search box.

मृतक परिवार को सरकारी नौकरी और दस लाख रुपये दे सरकार -उदय नारायण चौधरी ।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय।

अमनौर(सारण)जहरीली शराब से हुई 16 लोगो की मौत के बाद अमनौर मकेर मढौरा में पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए लगातार नेताओ का दौरा शुरू है। मंगलवार को  राष्ट्रीय जनता दल के बरिष्ठ नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी इनके साथ राष्ट्रीय जन्ता दल के पांच सदस्यीय कमिटी  घर घर जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की तथ्यों की जांच किया।इस मौके पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सरकार के शराब बंदी कानून को लेकर हमला बोला,उन्होंने कहा कि सरकार जबरदस्ती पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू किया है,शराब बंदी कही लागू नही है,हर गांव कस्बो में शराब खुले तौर पर बिक रहा है ।सरकार के हर तंत्र इससे जुड़ा हुआ हैं, लूट बलात्कार डकैती हर दिन हो रहे है सरकार का इसपर ध्यान नही है।इन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व अरवल में ट्रक से शराब पकड़ा गया है।जहरीली शराब से मुख्यमंत्री के जिला से लेकर गोपालगंज मुजफ्फरपुर,सारण में अनेकों लोग मर गए।हमलोग सभी चिंतित है।इन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को दस दस लाख रुपया,सरकारी नौकरी की मांग किया है।इन्होंने कहा कि शराब बंदी के नाम दलित मुसहर पासी नोनिया धोबी मजदुरा वर्ग के लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।इन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जीप जष्टिक ने कहा है इस कानून से न्यायपालिका बाधित हो रही है।इन्होंने सरकार से दरख्वास किया कि शराबबन्दी की समीक्षा होनी चाहिए,।सरकार पुलिस व धंधेवाज के मिली भगत से शराब का कारोबार कराया जा रहा है।शराब माफिया पर कोई करवाई नही हो रही है।इन्होंने कहा कि यहाँ शराब से मरे है,प्रशासन के द्वारा कहा जा रहा है कि ठंड से मरा है।जबरदस्ती पीड़ित परिजनों से लिखवाया जा रहा है।पोस्मार्टम डील करवाया जा रहा है।सब इसलिए कि सफेद कागज बन सके।इन्होंने राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने जिस प्रकार पीड़ित परिजनों के लिए दिन रात लगकर साथ दिया,यही राजद का कर्तब्य है।इस मौके पर मढौरा बिधायक जितेंद्र राय,बिधायक

शशि भूषण सिंह,जिला अध्यक्ष सुनील राय, प्रदीप यादव,पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी,आदि लोग शामिल थे।

Leave a Comment