Search
Close this search box.

अमनौर सरपंच संघ का हुआ गठन। सिम्पू कुमारी बनी सरपंच संघ के अध्यक्ष ।

रिपोर्ट: आनंद कुमार राय।

अमनौर(सारण)बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन के बाद सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही साल 2021 समाप्त हो गया। अब अलग अलग पदों के लिये सांगठनिक चुनाव भी हो रहे है। वहीं रविवार को अमनौर प्रखंड के सरपंच संघ का गठन हुआ।इस बाबत प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकड़ गोविंद गाँव मे प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक हुई ।जिसमें सांगठनिक चुनाव पर चर्चा हुई।चर्चा के दौरान प्रस्ताव आया कि प्रखंड स्तरीय संगठन को गठित किया जाय। चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से अमनौर कल्याण पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सिम्पू कुमारी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं सरपंच के उपाध्यक्ष पद पर धर्मपुर जाफर पंचायत के नवनिर्वाचित एवं सबसे युवा सरपंच रणधीर कुमार को चुना गया।जबकि इस संगठन के सचिव पद पर धरहरा खुर्द की नवनिर्वाचित सरपंच किरण देवी ,तो वहीं इस संगठन के संयोजक रसूलपुर पंचायत के सरपंच राकेश रंजन को बनाया गया।जबकि कोषाध्यक्ष हुस्सेपुर पंचायत के रविंद्र प्रसाद यादव को बनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र प्रसाद यादव ने किया।जबकि मंच का संचालन शिक्षक पप्पू कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर अमनौर जिला परिषद भाग एक के जिलापरिषद पति पप्पू सिंह,अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति मुनचुन सिंह, अतुल सिंह, समाजसेवी कुलदीप महासेठ, रूपेश सिंह, मुन्ना सिंह, दीपू तिवारी, चंद्रश्याम सिंह,कारण सिंह,राकेश सिंह,दीपू सिंह,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment