Search
Close this search box.

लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही सरकार : सम्राट

न्यूज़4बिहार/पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलना चाह रही है। हक के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज और फायरिंग कर सरकार तानाशाही रैवया अपना रही है। भाजपा नेता ने पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधा और कहा कि अराजकता खत्म करने की जगह शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को कतई उचित नहीं कहा जा सकता है। श्री चौधरी ने किसान सलाहकार शिक्षकों और भाजपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की भर्त्सना करते हुए कहा कि समय आने पर जनता माकूल जवाब देगी और अपने ही भार से सरकार स्वतः खत्म हो जायेगी। कहा कि कटिहार में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने पर पुलिस फायरिंग में दो युवकों की मौत से प्रदेश के लोगों में आक्रोश गहराने लगा है। सरकार जनरल डायर की तरह हक मांगने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है, तो इसका खामियाजा भी भुगतना होगा ।

Leave a Comment