Search
Close this search box.

पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों के याद में युवाओं ने निकाली कैंडल मार्च,दिया श्रधांजलि

न्यूज4बिहार/अमनौर:कैंडल मार्च निकाला युवाओं ने पुलवामा के वीर शहीदों को दी श्रधांजलि।मंगलवार को स्थानीय पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के प्रगण में तथा अपहर के शिव मंदिर के पास सैकड़ो युवा बुजुर्ग समाज सेवियों एकत्रित होकर पुलवामा में हुए वीर शहीदों को याद किया।शहीद
हुए सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि व कैंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया।जिसका नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि सरोज मांझी व युवा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह ने किया।शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाली गई।अमनौर बाजार व अपहर बाजार में पथ यात्रा कर वीर शहीद अमर रहे,जबतक सूरज चांद रहेगा,धरती पर उनका नाम रहेगा,भारत माता की जय,जय घोष करते जा रहे थे।
इनका कहना था हमारे देश के जबांज सैनिक हमारे देश की सुरक्षा में अपना सुख शांति प्यार अपनो को छोड़ कर देश के लिए सबकुछ कुर्बान कर देते है,आज उनके बिलदान के बदौलत ही शांति सौहार्द से हमलोग जी रहे है।हमारे लिए सबसे पहले उनके चरणों मे नमन बन्दन है इसके बाद किसी को।इस मौके जयन्त सिंह,सतेंद्र तिवारी,सुरजीत सिंह,समेत सैकड़ो युवा बुजुर्ग शामिल थे।

Leave a Comment