Search
Close this search box.

ससुराल घूमने आए युवक की हुई थी मौत, हत्या के आरोप के बाद कब्र से निकाला शव

मोतिहारी जिले से संतोष राउत की रिपोर्ट।

न्यूज4बिहार/मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोब पंचायत में तीन दिन पहले ससुराल में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई, मृतक के ससुराल वालों ने उनका दाहसंस्कार करा दिया। इस बात की भनक जैसे मृतक के पिता शेख मेराजूल हक को लगी सभी अपने बेटे के ससुराल पहुचे। इस दौरान उन्हों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पुत्र की हत्या मेरे पतोह साजदा खातुन एवं उनकी मां किसी दुश्मन को बुलाकर करवा दिया है।जिसका नाम मुझे पता नहीं है। घटना के तीन दिन बाद मृतक इरशाद आलम उर्फ बबलू का शौव मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश व कल्याणपुर थाने के जमदार शमीम अहमद व पुलिस बल सहित सैकड़ों लोगों के देखरेख में कब्र से बाहर निकाला गया है। जहां शौव को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई। हालांकि शौव को कब्र से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।जैसे ही मृतक के पिता शेख मेराजूल हक ने कल्याणपुर थाना को आवेदन देते हुए कहा कि मेरी पूतोह उसकी सास और एक अन्य ने मिल कर मेरे बेटे की हत्या कर कब्र में गाड़ दिया हैं। जिसके बाद थाना की पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच मृतक के पत्नी साजिदा खातून व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद उसके पांच बच्चों का देखरेख कौन करेगा।घटना के संबंध में कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर। दो महिला को गिरफ्तारी कर ली गई है। वही मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में मृतक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया हैं। वही आगे कार्रवाई की जा रही हैं। हत्या है या बीमारी से मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Leave a Comment