रेलवे क्वार्टर में चोरों का तांडव, 4 लाख की बड़ी चोरी, इलाके में दहशत

News4Bihar: कटिहार के मानिकपारा स्थित रेलवे क्वार्टर में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। रेलवे कर्मचारी रामशरण प्रसाद के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान समेत करीब चार लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रामशरण प्रसाद 30 मई को अपने पूरे परिवार के साथ सीतामढ़ी स्थित घर गए हुए थे। उनके क्वार्टर में ताला लगा हुआ था। तभी किसी ने उन्हें सूचना दी कि क्वार्टर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो गई है। जब वह वापस कटिहार पहुंचे और क्वार्टर के अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। तीन कमरों के ताले और कुंडियां टूटी हुई थीं, और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने गोदरेज में रखे सोने-चांदी के आभूषण, 65 हजार रुपए नगद, एक कीमती साइकिल और टीवी तक उठा ले गए। हालांकि बाद में टीवी जंगल से बरामद कर लिया गया। रामशरण प्रसाद ने इस घटना की लिखित शिकायत सहायक थाना में दर्ज करा दी है। इस घटना के बाद से आसपास के रेलवे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इन चोरों को पकड़ पाती है और इलाके में फिर से सुरक्षा का भरोसा लौटता है या नहीं।

Leave a Comment