Search
Close this search box.

सीएस ने अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के खुली पोल।

सीएस ने अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के खुली पोल,डॉक्टर से लेकर कर्मी थे गायब,साथ मे उपस्थिति पंजी भी था नदारद।

न्यूज4बिहार/अमनौर :छपरा सीएस ने अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँच किया औचक निरीक्षण।अधिकारी सोमवार को लगभग नौ तीस बजेअस्पताल पहुँचे हुए थे ।इनके अस्पताल पहुँचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कम्प सा मंच गया।अधिकारी निरीक्षण के लिए जब अस्पताल में पहुँचे इन्हें मरीज तो दिखे पर डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी नही दिखे।स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयो के लापरवाही व चरमराई ब्यवस्था को देख आग बबूला हो गए।सीएस के आगमन के कुछ देर बाद खबर मिलते ही कई स्वास्थ्य कर्मी आनन फानन में अस्पताल आते दिखे।सीएस सागर बुल्ला सिन्हा ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया जहा डॉ गायब दिखे।रोस्टर के अनुसार आज डॉ आयुषि सिन्हा का ड्यूटी था मगर नही आई हुई थी।सीएस ने स्वयं कुछ देर के लिए ओपीडी सम्भाला।इसके पश्चात इन्होंने दावा बितरण केंद्र ऑपरेशन थियेटर,लेबर रूम,प्रसूता बिभाग,साफ सफाई, को देखा तथा रजिस्टर खंगाला।दन्त चिकित्सक,व एक्सरे रूम बंद पाया गया।टीकाकरण रजिस्टर,डिलेवरी पंजी को देखा।अस्पताल में लेखापाल से लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी डॉक्टर कई कर्मी थे अनुपस्थित।इनके अनुपस्थिति में इनके उपस्थिति पंजी भी अस्पताल से गायब था।अस्पताल के चारदीवारी नही होने व साफ सफाई को देख स्वास्थ्य कर्मीयो को फटकार लगाया।स्वास्थ्य केंद्र में आये हुए मरीजों उपस्थित लोगों से पूछताछ किया।लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य बिभाग के डॉक्टर कर्मीयो के लापरवाही का शिकायत किया।
चिकित्सक पदाधिकारी डॉ नवेंदु कुमार ने कहा मैं छुट्टी में था,निरीक्षण के दौरान कई कर्मी डॉक्टरों अनुपस्थित पाए गए है,कुछ लेट से पहुँचे है उनके बिरुद्ध स्पष्टीकरण पूछ करवाई की बात कही।इधर सीएस सागर बुल्ला सिन्हा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली,कई कर्मी लेट से पहुँचे।सभी के बिरुद्ध जांच रिपोर्ट करने की बात कही।

Leave a Comment