गोपालगंज : बैकुंठपुर में एसपी अवधेश दीक्षित ने मुंजा चक पहाड़ में घटनास्थल का किया निरीक्षण

News4Bihar: विभिन्न मामलों में घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए शनिवार की शाम एसपी अवधेश कुमार दीक्षित बैकुंठपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मुंजा चक पहाड़ गांव स्थित किसान परमा राय की भला घोंपकर हुई निर्मम हत्याकांड की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने जिस जगह मारपीट हुई। उस स्थल का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने घटना में शामिल अन्य आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। हत्याकांड की पुलिस डायरी को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष मामले में जख्मी दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज कराए गए मामले की भी उन्होंने जांच की। काउंटर केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने सबली गांव में घटित हुई मामले की भी जांच की। पकड़ी मोड की घटना के बारे में भी उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर अवलोकन किया। तीनों मामलों की गहराई से जांच करने के बाद उन्होंने कांड के अनुसंधान कर्ता एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *