Search
Close this search box.

आज से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल इस समय से होंगे संचालित।

  •  प्रातः कालीन 6:30 से 11:30 बजे तक खुलेंगे सभी स्कूल।

  न्यूज4बिहार : छपरा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान 3 अप्रैल से खुल जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीईओ को पत्र भेजा है। उसमें कहा गया है कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थान को प्रातः कालीन सत्र में संचालित किया जाए। यह नियम ग्रीष्माकाल होने तक लागू रहेगा।

डी ई ओ कौशल किशोर ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत भोजन की व्यवस्था छुट्टी के समय 11:30 बजे की जाएगी।

उन्होंने इस संबंध में जिले के सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है विद्यालय में स्वच्छ जल की व्यवस्था व विद्यालय परिसर के साथ-साथ रसोईघर की भी साफ-सफाई प्रतिदिन कराने को कहा गया है।

Leave a Comment