Search
Close this search box.

राजेन्द्र महाविद्यालय में आयोजित हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

छपरा : मंगलवार को जेपीयू की अंगीभूत इकाई राजेंद्र कॉलेज के तत्वाधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जेपीयू के कुलपति प्रो. फारूक अली ने किया।वही मंच संचालन डॉ. अर्चना उपाध्याय ने किया। प्राचार्य बैकुंठ पांडेय ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में ‘खेल है तो मेल है’ टैगलाइन का प्रयोग कर सभी का स्वागत किया और खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन भी । कुलपति ने राजेंद्र कॉलेज में हो रहे इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों की सहभागिता और समन्वय की भावना का विकास होने के साथ ही उनके भविष्य के लिए नए आयाम खोलती है। खेल संयोजक डॉ. संजय कुमार ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा बताया कि 2011 में जब खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उस समय भी डॉ. बैकुंठ पांडेय ही प्राचार्य थे और 10 सालों बाद उन्हीं के कार्यकाल में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन खेल सचिव शादाब हाशमी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. सरफराज अहमद डॉ. गजेंद्र कुमार, डॉ. राजेश नायक, डॉ. विश्वामित्र पांडे तथा वित्त परामर्शी उपस्थित थे।

तीन दिवसीय खेल महोत्सव का पहले दिन 5000 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर और डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । 5000 मीटर दौड़ में क्रमशः आदित्य कुमार, सोनू कुमार, निखिल कुमार और अमन पाल ने पहला दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया , वहीं महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में क्रमशः विशाखा कुमारी, ईशा कुमारी, दीपा कुमारी और अंकिता कुमारी ने पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। 100 मीटर का फाइनल 31 मार्च को होगा। डिस्कस थ्रो पुरुष प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार और आकाश कुमार क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं महिलाओं के ग्रुप में प्रीति कुमारी, प्रेरणा प्रिया सिंह, अंजना कुमारी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। देवेश चन्द्र राय, निर्मल ठाकुर, उमेश सिंह, सभापति बैठा, प्रेमप्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, रौशन सिंह , अंकित कुमार, अमित कुमार ने खेल प्रतियोगिता कराने में अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर कालेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।

Leave a Comment