Search
Close this search box.

26 अप्रैल से होगी सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा, यहां देखें डिटेल्स।

News4Bihar/ CBSE Term 2 Exams Date 2022: सीबीएसई टर्म 2 थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से होगी. डेटशीट (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जल्द जारी होगी. सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख (CBSE Term 2 Exam Date) की जानकारी दी है. सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी।सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Board 10th 12th Exam) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि, देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 2 परीक्षाओं को ऑफलाइन समाप्त करने का निर्णय लिया हैकेंद्रीय शिक्षा बोर्ड पहली बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा (CBSE Final Exam) दो चरणों में आयोजित कर रहा है. यह देश में मौजूदा कोविड की स्थिति को देखते हुए किया गया है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 26 अप्रैल, 2022 से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म -2 बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा।विस्तृत डेट शीट जल्द ही cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।

CBSE Term-1 का रिजल्ट।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द ही राहत मिलने वाली है. सीबीएसई जल्द कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. 10वीं-12वीं टर्म-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे

टर्म-I का रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के रूप में जारी किया जाएगा. बोर्ड ने फैसला किया है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके पास PASS या FAIL कैटेगरी नहीं होगी. हालांकि, कक्षा 10, 12 के लिए अंतिम परिणाम बोर्ड द्वारा टर्म 2 परीक्षा के पूरा होने के बाद जारी किया जाएगा. CBSE जल्‍द ही टर्म-2 परीक्षा के लिये सैम्‍पल पेपर जारी करेगा. सैम्‍पल पेपर, आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Digilocker पर देख सकते हैं रिजल्ट।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा टर्म 1 परीक्षा दिसंबर महीने में पूरी हुई थी. इसके बाद से छात्र परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे है. इस बीच, सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 परीक्षा जो कि मार्च-अप्रैल 2022 के लिए निर्धारित की गई है. बोर्ड ने उसके नमूना पत्र जारी कर दिए हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए वे अन्य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट, उमंग ऐप या एसएमएस आदि माध्‍यम का उपयोग कर सकते हैं.

Leave a Comment