Search
Close this search box.

सभी पदाधिकारी गण अपने उत्तरदायित्व का अनुपालन पूरी तत्परता से करें-जिला पदाधिकारी

सत्येन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट ।

सारण:- जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर ने दिनांक 11 अप्रैल 2023 के पूर्वाहन में अपना पदभार निवर्तमान जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा से ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला पदाधिकारी ने बताया कि वे सारण जिला के चतुर्दिक विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। इस दौरान जिला,अनुमंडल, एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगणों से परिचय सत्र में उन्होंने सभी पदाधिकारीगणों को अपने-अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति पूरी सजगता एवं कर्मठता पूरी निष्ठा के साथ प्रदर्शित करने को कहा‌।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि वे सारण जिला में सांप्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं चतुर्दिक विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। उपस्थित सभी पदाधिकारी गणों को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता से करते रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अनुशासनहीनता को काफी गंभीरता से लेते हैं।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण द्वारा जानकारी दी गई है।

Leave a Comment