Search
Close this search box.

लूट की योजना बनाते दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

न्यूज4बिहार/मोतिहारी : गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी के पश्चात सधन वाहन जांच के दौरान दो लोडेड देशी कट्टा के साथ दो बदमाशो को दबोच लिया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पत्रकारो को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो अपराधी एक व्यवसायी को बैंक जाने के क्रम में लूटने की फिराक में है। तत्पश्चात रंजन कुमार पुलिस उपाधीक्षक अरेराज के नेतृव में एसटीएफ एवं हरसिद्धि थाना पुलिस को टीम में शामिल किया गया। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई के तहत दोनो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्रे के विशुनपुरवा देवान टोली निवासी इरशाद आलम एवं रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। संदिप के विरूद्ध रघुनाथपुर ओपी सहित बंजरिया थाना का वांछित अभियुक्त है। छापेमारी में डीएसपी के अलावें ज्वाला सिंह पुनि आसूचना इकाई, पुनि अभिनव दुबे, अखिलेश मिश्र, पुअनि मनीष कुमार, रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष हरसिद्धि, पुअनि विनित कुमार, प्रशिक्षु पुअनि सीमा कुमारी, अमीत कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Comment